नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कैण्ट नवीना शुक्ला एवं थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम द्वारा सेंट जोन्स स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी कैण्ट नवीना शुक्ला द्वारा छात्राओं को महिला एवं बालिका सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1090, 1930, 181, 1098 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा बताया कि किसी भी प्रकार की आपत्ति, उत्पीड़न या असुरक्षा की स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है। थाना सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम ने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय सहयोग किया। छात्राओं और स्कूल स्टाफ को सुरक्षा उपायों एवं हेल्पलाइन सेवाओं के सही उपयोग के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment