Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 21, 2025

पुलिस ने जनपद में चलाया व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। थानों की एंटी रोमियो टीम, शक्ति दीदी, महिला बीट पुलिस अधिकारिगण द्वारा विद्यालयों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं ग्राम चौपालों में जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102, 108 के उपयोग एवं उनके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रमों में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करेस्पोंडेंट सखी योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही गुड टच और बैड टच के विषय पर भी छात्राओं को जागरूक किया गया। थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन एवं उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न, POCSO एक्ट, बाल श्रम उन्मूलन एवं साइबर अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी गई, जिससे महिलाएं एवं बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समाज में सुरक्षा एवं जागरूकता की भावना को सुदृढ़ किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here