रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र में दीपावली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई उपहार देकर भाईचारा कायम किया।
थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने नगर में क्षेत्र में सुरक्षा कायम कर दीपावली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराया बाजारों में लोगों की महिलाओं बच्चों की खरीदारी में रौनक बढी रही जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने घर-घर रंग बिरंगी रंगोली बनाई वही समाज समाजसेवीयो ने घर घर जाकर एक दूसरे को बधाई खुशी में शामिल हुए जिसमें एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी चेयरमैन हिटलर त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता संजय जाटव अगवानपुर प्रधान नरूला खान डीएम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रविंद्र चौधरी केपी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक भाटी शशांक भाटी डा मुस्ताक कुरैशी असीफाबाद नरेंद्र प्रधान दयालपुर भाजपा नेता नितिन प्रधान सोना सुंदर पहलवान एत्मादपुर समाजसेवी संजीव त्यागी रालोद नेता निमेष भाटी भाजपा नेता सचिन अग्रवाल गौरव गर्ग पंकज मित्तल कृष्णा गर्ग शकील प्रधान आदि ने क्षेत्र में जाकर भाईचारा कायम किया
No comments:
Post a Comment