नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी के रुपये वापस दिलाए गए। तुषार सोम पुत्र संजय कुमार निवासी सलावा ने तहरीर दी थी, बताया था कि उसके खाते से 50 हजार रुपये की राशि किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में स्थानांतरित हो गई थी।
थाना स्तर पर साइबर टीम गठित की गई। महिला उप निरीक्षक ज्योति, उप निरीक्षक विपिन कुमार एवं कांस्टेबल काजोल चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिन्होंने कार्रवाई करते हुए साइबर पोर्टल पर शिकायत अपलोड कर विपक्षीगण के खाते तत्काल ब्लॉक कराए गए। साइबर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त विपक्षी के खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त कर संबंधित बैंक प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उक्त आवेदक की 50 हजार रुपये की राशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई।
No comments:
Post a Comment