Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

कैंट विधायक ने किया संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। नगरीय प्रा.स्वा. केन्द्र पुलिस लाइन से कैंट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (05 से 31 अक्टूबर 2025) का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शुभारम्भ रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय मलेरिया अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में एनएएस इन्टर कॉलेज के एनसीसी छात्रों समेत 100 से अधिक छात्रों एवं 73 डीबीसी वर्करों ने प्रतिभाग किया। रैली में पशुपालन विभाग, नगर निगम के फोगिंग वाहन, आईसीडीएस विभाग से ऑगनबाड़ी कर्मियों, यूनीसैफ, डब्ल्यू.एच.ओ. तथा क्षय रोग के अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रैली पुलिस लाइन से जिलाधिकारी, मेरठ आवास, कैलाश प्रकाश स्टैडियम, आईजी आवास, सर्किट हाऊस होते हुए वापस नगरीय प्रा.स्वा. केन्द्र पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here