Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

ऋचा सिंह बनीं मेरठ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की अध्यक्षा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जानीखुर्द क्षेत्र के पांचली स्थित धन सिंह कोटवाल स्टेडियम में जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की नई अध्यक्षा ऋचा सिंह द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का प्रतीक हैं। युवाओं को खेलों में भाग लेकर नशामुक्त और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार एवं मेडल वितरण अध्यक्षा ऋचा सिंह और महामंत्री अमरनाथ त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रेफरी के रूप में मनोज सोलंकी, सोनवीर सिंह, कोशेन्द्र, विनीत, मिथुन भाटी, प्रदीप एवं यशपाल यादव ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, खेल प्रेमी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here