नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। नगला ऑर्डर गांव के जंगल में नर कंकाल मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया। उधर, कंकाल सात माह पूर्व तंत्र क्रिया का शिकार हुए नवाबगढ़ी निवासी 11 वर्षीय रिहान का होने की आशंका जताई जा रही है। रिहान के परिजनों ने पुलिस से डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।
शुक्रवार दोपहर नवाबगढ़ी गांव निवासी मां बेटी जंगल में घांस काट रही थी। इसी बीच उनकी नजर एक नर कंकाल पर पड़ी मिली। एक खोपड़ी व कई हडडियां झाड़ियों में पड़ी हुई थी, जिसे देख उन्होंने शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही नवाबगढ़ी से काफी लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को भी जंगल में नरकंकाल मिलने की सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खोपड़ी व अन्य हडडियां अपने कब्जे में ली। इसी बीच नवाबगढ़ी निवासी इमरान व उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कंकाल तंत्र क्रिया की भेंट चढ़े 11 वर्षीय रिहान का बताया।
उन्होंने बताया कि करीब सात माह पूर्व मोहल्ले के ही एक तांत्रिक ने रिहान की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया था। उसकी निशान देही पर पुलिस ने इस स्थान पर सर्चिंग भी की थी, लेकिन घास व झाड़ियां बड़ी होने के कारण रिहान का शव बरामद नहीं हो पाया था।
सूचना मिलते ही सीओ आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे। रिहान के परिजनों ने सीओ को पूरे मामले से अवगत कराया और खोपड़ी व हडडियां रिहान की होने की आशंका जताई। उन्होंने सीओ से डीएनए टैस्ट कराने की मांग की। सीओ ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment