नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरूरपुर क्षेत्र में दो दिनों से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त के आदेश से भट्टियों पर विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिसके चलते टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य द्धितीय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों जगवीर चौधरी एवं निशिकांत सिंह की संयुक्त टीम ने जसड़ सुल्तानगर व जैनपुर उर्फ देवाली खेड़ा में छापेमारी करते हुए 190 किलाे रसगुल्ला को नष्ट कराया गया। मंगलवार को जसड़ व जैनपुर गांवों में पहुंची टीम ने भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए सुंदर पुत्र छंगा की रसगुल्ला निर्माण भट्टी से छैना रसगुल्ला का नमूना लिया। निरीक्षण में भट्टी पर साफ-सफाई का अभाव समेत निर्माण व भंडारण में सफाई नही पाये जाने पर टीम ने रसगुल्ला को नष्ट कराया। वहीं जैनपुर गांव में भी टीम ने भट्टियों पर मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
No comments:
Post a Comment