Breaking

Your Ads Here

Tuesday, October 14, 2025

नमो भारत सेवा के परिचालन के दो सफल वर्ष पूरे, एनसीआरटीसी ने मनाया ‘नमो भारत दिवस’


आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री ने लॉन्च की नमो भारत की नई सिग्नेचर ट्यून

नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली। एनसीआरटीसी ने नमो भारत के परिचालन के दो सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सोमवार को नमो भारत दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर तोखन साहू (आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीनिवास कटिकिथला (सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय) भी उपस्थित थे। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने निदेशक मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर राज्य मंत्री तोखन साहू ने नमो भारत की नई सिग्नेचर ट्यून का लांच कर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड रीजनल रेल को एक विशिष्ट संगीतमयी पहचान प्रदान की। भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्धता और आधुनिक पश्चिमी संगीत के सामंजस्य का अद्भुत मिश्रण यह सिग्नेचर ट्यून, नमो भारत की सटीक तस्वीर पेश करती है; जिसमें भारत की परंपरा और स्वदेशी भावना भी है और आधुनिकता और भविष्योन्मुखता भी। इस अवसर पर एक फिल्म के माध्यम से एनसीआरटीसी और नमो भारत की पिछले दो वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा, यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने तथा पर्यावरणीय और वित्तीय स्थिरता की दिशा में उठाए गए कदम तथा प्रमुख उपलब्धियों को भी दर्शकों के साथ साझा किया गया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने एक संदेश के माध्यम से एनसीआरटीसी टीम को नमो भारत की सफल यात्रा पर बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री तोखन साहू ने टीम एनसीआरटीसी को नमो भारत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस परियोजना को “आधुनिक भारत की एक उज्जवल मिसाल” बताया। उन्होंने कहा, “मैं विशेष रूप से उन महिला कर्मियों की सराहना करता हूं जो संचालन का नेतृत्व कर रही हैं। यह परियोजना तेज, हरित और सतत रीजनल कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है जो गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों में विकास की एक लहर लेकर आ रही है। एनसीआरटीसी द्वारा परियोजना का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की निर्बाध और समावेशी बुनियादी ढांचे के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

वही श्रीनिवास कटिकिथला (सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय) ने नमो भारत दिवस में शामिल होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि एनसीआरटीसी ने बहुत कम समय में परिवहन क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है और दिल्ली–मेरठ नमो भारत कॉरिडोर इसकी सफलता का प्रमाण है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने नमो भारत ट्रेन से यात्रा कर एक मीटिंग में समय पर पहुंचकर इसकी दक्षता का स्वयं अनुभव किया है।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कर्मचारियों और उनके परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसीआरटीसी की असली शक्ति टीम एनसीआरटीसी का आपसी विश्वास और सहयोग है। उन्होंने टीम सदस्यों के परिवारों का विशेष आभार व्यक्त किया जो हर परिस्थिति में उनका साथ देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआरटीसी ने इस परियोजना में कई अत्याधुनिक तकनीकों को प्रयोग किया है, जो आधुनिक, कुशल और सतत परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में भारत का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

इस अवसर पर एनसीआरटीसी द्वारा बीते एक वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को वार्षिक पुरस्कारों द्वारा सम्मानित भी किया गया। यह पुरस्कार उनकी निष्ठा, नवाचार, परियोजना के सफल व समयबद्ध क्रियान्वयन तथा इस परियोजना को सतत बनाने के उनके प्रयासों के लिए प्रदान किये गए। टीम एनसीआरटीसी के प्रयासों ने इसे भारत के सबसे उन्नत रेल नेटवर्क में से एक बना दिया है।

इस अवसर पर प्रसिद्ध संगीतकार आर.डी. बर्मन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वेस्टर्न रेलवे फाइन आर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन ने सेंट्रल रेलवे कल्चरल एसोसिएशन के सहयोग से एक संगीतमय कार्यक्रम “आर.डी. बर्मन – द म्यूजिकल सागा” प्रस्तुत किया।

वर्तमान में नमो भारत सेवा दिल्ली–गाजियाबाद–मेरठ कॉरिडोर पर 11 स्टेशनों के साथ 55 किमी लंबे खंड पर परिचालित है, तथा शेष खंड को भी जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा। एनसीआरटीसी द्वारा क्रियान्वित की जा रही भारत की प्रथम नमो भारत में कई अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया गया है जो क्षेत्रीय गतिशीलता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किमी के प्राथमिक खंड का उद्घाटन कर भारत की प्रथम नमो भारत का शुभारंभ किया था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here