Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर घेरा डालेंगे किसान: अनुराग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों किसान सिसौली के लिए निकले। बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 90वीं जन्म जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर किसान भवन में किसान जागृति दिवस का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए किसान भूनी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए, वहां से दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में घेरा-डेरा डालने की तैयारी की जाएगी। अनुराग चौधरी ने बताया कि जिले भर के किसान गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, सिंचाई विभाग, तहसील भ्रष्टाचार, अधिकारियों की तानाशाही, बिजली विभाग के जेईओ की तानाशाही से बेहद परेशान है, इन सभी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर घेरा-डेरा डालेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कराकर ही उठेंगे। गन्ना मूल्य संबंधी मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। इस दौरान सतबीर सिंह महासचिव, विनेश प्रधान, वीरेंद्र, कृष्णपाल, विनोद, मोनू, मेजर, लोकेश चिंदौड़ी, भोपाल, बंटू, अंकित, सुनील, सत्ते, पवन, रहीस, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here