Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

सीएचसी से जन-जागरूकता की मुहिम को मिली रफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर खुर्द पर बड़े उत्साह के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघो कुमार सिंह और यूनिसेफ डीएमसी नजमू निशा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया। डॉ. राघो कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान 5 से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत 11 से 31 अक्टूबर तक घर-घर दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित और संचारी रोगों के प्रति सजग और जागरूक करना है, ताकि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया जैसे रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। 

इस दौरान डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी, यूनिसेफ बीएमसी नजर मोहम्मद, एआरओ विजयपाल सिंह, बीपीएम प्रबल प्रताप, क़ासिम, खालिद सहित बड़ी संख्या में एएनएम, आशा वर्कर और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here