Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 6, 2025

वर्कशॉप में सीखे मशीन से पिको, बटन जिप ओर काज बनाने

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़ सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र पर बालिकाओं ने सिलाई मशीन द्वारा कार्यशाला के दूसरे दिन काज, बटन, इंटरलोक, पीको और जिप लगानी सीखी


फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि बालिकाएं वर्कशॉप में सभी चीजें सीखकर बहुत खुश र उत्साहित हैँ, विभूति सक्सेना ने बताया कि वर्कशॉप में बड़ी मशीन से कढ़ाई सिखाई जाएगी सेल्स प्रमोटर वंश पटेल ने बताया, क्षेत्र की बेटियां, महिलाएं बहुत जिज्ञासु हैँ, बहुत उत्साह से वर्कशॉप में भाग लेकर मशीनों को चलाना सीख रही हैँ पार्लर प्रशिक्षिका अंशु ने बताया, गांव की बेटियों के लिए ये सुनहरा अवसर हैकार्यशाला में छवि, हिना, पूजा, अर्पिता, शिवानी, रितिका, सुनीता, खुशबु, आरिफा, अलिसा, नेहा, मुस्कान, सानिया, काजल, संजना, अदीबा, सुखविंद्र, जोया सहित 55 बालिकाओं ने कार्यशाला में भाग लिया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here