अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज में स्थित बाल शिशु मंदिर स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।वहीं छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षिक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली।
छात्र छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। छात्र छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।वहीं इस मौके पर छात्र छात्राओं ने अपनी शिक्षक व शिक्षिकाओं का आशीर्वाद लिया। छात्र छात्राओं ने विद्यालय को गुब्बारों से सजाया। बता दें कि शुक्रवार को रामराज में स्थित बाल शिशु मंदिर स्कूल में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मान किया। छात्र छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्य के साथ मिलकर केक काटा और खुशियां मनाई। विद्यालय प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी।
वहीं उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा और शिक्षा के महत्व पर विशेष चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के विशाल कुमार, शुभम, अमित, अभिषेक, निशांत, मयंक गुप्ता, विरेंद्र कौर, ज्योति सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment