Breaking

Your Ads Here

Friday, September 5, 2025

बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं /कार्यक्रमों का शुभारंभ लोक भवन लखनऊ में किया गया, जिसका जनपद मेरठ में सजीव प्रसारण अटल सभागार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया किया गया। 

कार्यक्रम में जनपद मेरठ के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षक विभाग के अधिकारियों तथा शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद मेरठ में कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग के 66 उत्कृष्ट शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों को मुख्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाचार्य को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम भी किया गया ।
जनपद मेरठ के जनप्रतिनिधि सोमेंद्र तोमर, डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, अमित अग्रवाल, गौरव चौधरी, धर्मेंद्र भारद्वाज की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। जिलाधिकारी मेरठ , मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ के द्वारा सम्मिलित रूप से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विभागीय प्रतिष्ठा को बढ़ाने तथा शिक्षक गरिमा को बनाए रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदान देने का आह्वान किया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here