Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 14, 2025

वीर अब्दुल हमीद शहीद दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ: यूनाइटेड एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में शहीद वीर अब्दुल हमीद के 60वें शहीद दिवस के अवसर पर चैम्बर भवन बोम्बे बाज़ार में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मेरा देश-मेरा कर्तव्य विषय पर विचार प्रकट किए


मुख्य अतिथि डा. उजमा सिद्दीकी ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाता रहेगा अध्यक्षता भाषण में पूर्व संयुक्त सेक्रेट्री मिनिस्ट्री आफ भारत सरकार मंत्रालय हसीब अहमद ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद एक सच्चे देशभक्त थे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल मुल्तानी ने कहा, हमें एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाना है पूर्व कर्नल अब्दुल हमीद ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद ने वीरता दिखाते हुए शहादत को गले लगाया वह चाहते थे पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा बने पूर्व मेजर हिमांशु ने कहा कि हमें बुनियादी मुद्दों पर काम करना है प्रोग्राम संयोजक एडवोकेट रियासत अली, डॉ. नौशाद, डॉ. अब्दुल मजीद, डॉ. शोएब अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम इदरीसी, साजिद अली, मतीन असारी, सुल्तान अहमद सिद्दीकी, मुफ्ती जुनैद आदि ने विचार प्रकट किए


डॉक्टर तबिश फरीद व साबिर खान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर डॉक्टर शमसुद्दीन, डॉ. नासिर अली, डॉ. हाशिम रजा, शायर अजहर इकबाल, मिसबाहुद्दीन एडवोकेट, नबील अनवर, डॉ. फजलुर रहमान, इकबाल इदरीसी, सुधा भड़ाना, मोइनुद्दीन अंसारी, परवीन भारती एडवोकेट, मुंजीरा तबस्सुम, करार हुसैन, अनवार उल हक, शादां फरीदी, जुनैद फारूकी, दिलशाद अली, मोहम्मद शाहरुख, रईस उद्दीन आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here