-रावण के पुतले की दहगती आंखें, रोबदार
चेहरा रहेगा मुख्य आकर्षण
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्री रामलीला दशहरा कमेटी कसेरूखेड़ा की एक महत्वपूर्ण
बैठक का आयोजन रविवार को सैनी फार्म हाउस पर किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी
आनंद व संचालन विनोद सोनकर ने किया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि इस वर्ष दशहरा पर्व आगामी 2 अक्टूबर को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही हैं, मेले ग्राउंड की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि मेला आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन एवं सेना से परमिशन लेने के लिए आवेदन कर दिया गया है।
मेला समिति के सदस्य
कन्हैयालाल ने बताया कि रावण का पुतला बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे कमेटी से जुड़े सदस्य ही भव्य रूप दे रहे हैं।
कन्हैयालाल ने बताया कि इस वर्ष भी रावण के पुतले की लंबाई 80 फीट होगी। नंदकिशोर ने बताया,
रावण के पुतले की दहगती आंखें एवं रोबदार चेहरा इस बार मुख्य आकर्षण रहेगा।
बैठक में पूर्व पार्षद सुशील सैनी व विनोद सोनकर ने कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों
को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि
रामलीला दशहरा कमेटी के सभी सदस्य एकजुट होकर दशहरे मेले का सफल आयोजन करेंगे। इस
अवसर पर सुशील सैनी, नंदकिशोर, जयप्रकाश, कन्हैया लाल, जियालाल, संजय
कुमार, अनुराग समी, जीतू राघव सहित
काफी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment