Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 16, 2025

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मनाया हिन्दी दिवस



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विद्या विश्वविद्यालय स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को हिन्दी दिवस पखवाड़ा के तहत हिन्दी दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ। इसमें हिन्दी की महत्ता स्थापित करते हुए विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रम किए। 

कविता पाठ, भाषण, नृत्य और हिन्दी भाषा के ज्ञान को लेकर क्वीज प्रतियोगिता हुई। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी ने दैनिक जीवन में हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करने को लेकर प्रतीज्ञा की। हिन्दी दिवस पखवाड़ा के तहत विद्या विश्वविद्यालय स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हिन्दी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यागान हुआ। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रथम वर्ष के छात्रों ने हिन्दी लघु नाटिका ‘हिन्दी हमारी शान’ प्रस्तुत किया जिसके सूत्रधार दिव्य चौधरी ने हिन्दी की महत्व को दिखाया। फैशन विभाग की छात्रा वैष्णवी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। 

हिन्दी वर्णमाला और अक्षरों को लेकर गाने के बोल और क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभाग के सहायक प्रवक्ता सूरज देव प्रसाद ने कबीर और रहीम के दोहे का सस्वर पाठ किया। अन्त में विभागाध्यक्ष डॉ.ममता भाटिया ने हिन्दी के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं है बल्कि यह हमें सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती है। यह संचार के साधन के साथ हमारी पहचान और गौरव का प्रतीक भी है। हिन्दी का संरक्षण और संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है। अन्त में सभी ने हिन्दी भाषा का दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने को लेकर प्रतीज्ञा की।  

कार्यक्रम का संचालन मल्टीमीडिया एवं मास कम्युनिकेशन के प्रथम वर्ष की छात्रा गौरी खुराना एवं अपूर्वा यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली पाल, कनन, प्रतिका कर, वंशिका गोयल, रजत उज्ज्वल आदि सभी विद्यार्थियों का योगदान रहा। इस मौके पर महाविद्यालय की निदेशिका डॉ. रीमा वार्ष्णेय ने सभी को हिन्दी दिवस की बधाई दी।    

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here