नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। साहित्य और शायरी की दुनिया में सरधना का नाम एक बार फिर रोशन
होने जा रहा है। आकाशवाणी नजीबाबाद के स्टूडियो में सोमवार को शेरी नशिस्त का
आयोजन किया गया, जिसकी निगरानी आकाशवाणी
के डायरेक्टर ने की। संचालन मशहूर शायर शनावर किरतपुरी ने किया।
इस मौके पर सरधना के उभरते हुए नौजवान शायर एवं साहित्यकार डॉ. फुरक़ान अहमद
सरधनवी ने अपनी नज़्में और ग़ज़लें प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। डॉ.
फुरक़ान के साथ ही कार्यक्रम में जाने-माने शायर इरशाद बेताब, शनावर किरतपुरी, मेहनाज़ स्योहारवी और दानिश ग़ज़ल ने भी
अपने कलाम से महफ़िल को सजाया। खास बात यह रही कि इस नशिस्त की संयुक्त निज़ामत
शनावर किरतपुरी और डॉ. फुरक़ान अहमद सरधनवी ने संयुक्त रूप से की। इस साहित्यिक
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यानी 16 सितम्बर की रात 9:30 बजे आकाशवाणी नजीबाबाद
से किया जाएगा, जिससे न केवल स्थानीय
श्रोता बल्कि पूरे क्षेत्र के शायरी प्रेमी लाभान्वित होंगे।
No comments:
Post a Comment