नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक के
निर्देशन में पश्चिमांचल विद्युत
वितरण निगम के जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर एवं
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में विद्युत आपूर्ति को निरन्तर, सुरक्षित एवं
गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह के रूप में आयोजित किया जाएगा।
अनुरक्षण माह में पश्चिमांचल डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों मे उपकेन्द्रों
पर स्थापित पावर परिवर्तक, वीसीबी का अनुरक्षण, 33/11 केवी स्विच यार्ड, 33/11 केवी पावर ट्रासफार्मर
का अनुरक्षण, 33 केवी लाइन, 11 केवी लाइन का
अनुरक्षण तथा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफार्मर का अनुरक्षण, क्षमतावृद्धि, लाइनों की
मरम्मत, ट्रासफार्मर की मरम्मत
आदि अनुरक्षण कार्य किए जाएंगे। अधिकारी निरीक्षण कर तकनीकी कमियों को दूर करेंगे,
जिससे उपभोक्ताओं के बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। इस अनुरक्षण
माह के तहत स्विच यार्ड, पावर ट्रासर्फार, वीवीबी, विद्युत लाइनों, डिस्ट्रीब्यूशन
ट्रासफार्मर की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस, क्षमतावृद्धि आदि कार्य योजनाबद्ध व चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment