नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। गंगा नदी में अत्यधिक
पानी आने के कारण एतिहातन बिजनौर गंगा बैराज के पुल
पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार
से भारी वाहनों के लिए बैराज का पुल खोल दिया गया है। इससे मवाना पर
पड़ रहा यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा।
गंगा नदी में आयी बाढ़ के चलते बिजनौर प्रशासन ने ऐतिहातन के तौर पर पिछले एक
माह से अधिक समय से बंद बैराज पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर रखा था। इसके
चलते मुजफ्फरनगर, खतौली, सहारनपुर और हरियाणा
राज्य से बिजनौर सहित उसके आस-पास जाने वाले वाहनों को वाया मवाना
से होते हुए निकाला जा रहा था, जो परीक्षितगढ़, गढ़मुक्तेश्वर से
अमरोहा होते हुए बिजनौर पहुंच रहे थे। इससे मवाना में यातायात का दबाव बन गया था।
मुख्य मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। बिजनौर जाने वाले वाहन चालकों का
समय के साथ-साथ पैसा भी अत्यधिक खर्च हो रहा था। सोमवार
सुबह बिजनौर बैराज पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू होने के बाद
मवाना में यातायात का बना हुआ भारी दबाव कम हो गया। इससे नगरवासियों को भी काफी
राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment