नित्य संदेश, बहसूमा। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे दीवार के नीचे विद्युत मीटर पड़ा मिला है। यह मीटर कहां से आया? इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। बिजली विभाग के जेई को भी नहीं है। मामला बिजली घर का है। कस्बावासियों ने बिजली मीटर पड़ा देखा। धीरे-धीरे यह जानकारी कस्बे में फैल गई। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो इस्तेमाल किया हुआ मीटर पड़ा मिला। कस्बावासियों का कहना है कि अगर कोई आम आदमी बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर देता है तो बिजली विभाग उस पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करता है, अब बिजली विभाग द्वारा खुद इस्तेमाल किया बिजली मीटर फेंका गया है, अब देखना है कि इसमें क्या कार्रवाई होती है?
अर्जुन देशवाल
No comments:
Post a Comment