अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिले के संयोजक रोहित बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जन जागरण अभियान शुरू किया गया है।
मंगलवार को रामराज में स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ कार्यक्रम कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपेंद्र सुधा वाल्मीकि ने हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष विपेंद्र सुधा वाल्मीकि ने कहा कि देश को जरूरत है स्वदेशी को अपनाने की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ कहना है कि देश के भारतीय स्वदेशी को अपनी आत्मा समझे, आज भारत में सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनता है।
उन्होंने कहा कि हम संकल्प ले, हम खुद और अपने संपूर्ण परिवार को स्वदेशी वस्तु इस्तेमाल करने के लिए प्रेरणा देंगे। 15 से 25 सितंबर तक स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पंपलेट वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर सैकड़ों व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment