नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
नवप्रवेशित छात्राओं के दीक्षारंभ के लिए अभिविन्यास
कार्यक्रम का आयोजन शास्ता मंडल के तत्वावधान में संपूर्ण
जोश एवं उत्साह के साथ किया गया।
प्रो. एसपीएस राणा ने परीक्षा के बारे में अवगत कराया कि परीक्षा
में इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्न आएंगे और 75 में न्यूनतम 25 अंक उत्तीर्ण होने के
लिए चाहिए। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी नव प्रवेशित छात्राओं का
स्वागत किया और छात्राओं के विकास और अच्छे नागरिक बनने पर जोर दिया। प्रो. मोनिका
चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आंतरिक परीक्षा के बारे में छात्राओं को अवगत
कराया। छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने छात्राओं को
छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तार से बताया।
No comments:
Post a Comment