Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 16, 2025

दीक्षारंभ के लिए किया गया अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्राओं के दीक्षारंभ के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन शास्ता मंडल के तत्वाधान में संपूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ किया गया।


प्रो. एसपीएस राणा ने परीक्षा के बारे में अवगत कराया कि परीक्षा में इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्न आएंगे और 75 में न्यूनतम 25 अंक उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया और छात्राओं के विकास और अच्छे नागरिक बनने पर जोर दिया। प्रो. मोनिका चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आंतरिक परीक्षा के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तार से बताया।


प्रो. लता कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को महाविद्यालय की वेशभूषा से अवगत कराया। प्रो. मंजू रानी ने छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से अवगत कराया। कार्यक्रम का संयोजन मुख्य शास्ता प्रो. लता कुमार द्वारा तथा संचालन डॉ. मनीषा भूषण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. गीता चौधरी, डॉ. निरुपमा सिंह, डॉ. गौरी, डॉ. कुमकुम, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. शरद पवार, डॉ. नीता सक्सेना, डॉ. डेजी वर्मा, डॉ. नेहा सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here