नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए
जमीयत उलमा-ए-हिन्द की ओर से एक बड़ा राहत काफिला रवाना किया गया। इस काफिले में
बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मात्रा में आवश्यक सामग्री भेजी गई।
राहत सामग्री में ओढ़ने-बिछाने की चादरें, बच्चों के कपड़े, सूखे दूध के डिब्बे, छोटे बच्चों के लिए दूध की बोतलें, लगभग 500 पैकेट राशन, तिरपाल, मच्छरदानियां, दवाइयां और अन्य रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं शामिल हैं। इन सामग्रियों को विशेष रूप से इस प्रकार तैयार किया गया, ताकि पीड़ित परिवारों की तात्कालिक जरूरतें पूरी की जा सकें। राहत सामग्री को रवाना करने से पहले जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर अल्लाह से दुआ की कि यह सहायता ज़रूरतमंदों तक सही सलामत पहुंचे और उनकी मुश्किलें कुछ हद तक कम हों।
राहत काफिले के साथ जाने वालों में मुफ़्ती समद, शाहरुख आरिफ उर्फ बंटी, कारी मोहसिन, मौलाना शहजादा, अतीक अहमद (क्षेत्र
पंचायत सदस्य), डॉ. आसिफ नूर, इमरान ठाकुर (सभासद), अरशद अब्बासी (क्षेत्र
पंचायत सदस्य), डॉ. वली, हाजी मुन्ना, सरहान अंसारी, गुफरान खान, ज़ुबैर यासीन और आफताब
कुरेशी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment