नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस ने अन्तर्राजीय
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। 03 शातिर चोर गिरफ्तार
किए गए, जिनके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
थाना नौचंदी के प्रभारी निरीक्षक ईलम
सिंह ने
बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए गए। जिन्होंने
अपने नाम सलमान उर्फ बिल्लौरी उर्फ मोहम्मद
कदीम पुत्र रहीश अहमद निवासी एल ब्लाक लोहियानगर, साबिर
पुत्र शाहिद निवासी ग्राम उलधन थाना खरखौदा, नूर आलम पुत्र
हनीफ निवासी पूर्वी इस्लामाबाद निकट मिन्नी काली मस्जिद थाना लिसाड़ीगेट बताया। जिनके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल नौचन्दी ग्राउण्ड के पास से बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिल बरामद की
गयी। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के चोर है। दौराने पूछताछ पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग घूम फिरकर बाजारों व
घरों के आगे खड़ी हुई मोटरसाइकिल देखते
है और हम उसे चुराने की फिराक में लग जाते है, मौका देखते ही वाहनों के लॉक तोड़कर चोरी कर लेते है।
घटना का मास्टर माइंड सलमान उर्फ बिल्लौरी
बताया कि हम लोग मेरठ, आस-पास के जनपदों व दिल्ली से वाहन चोरी करते हैं, फिर
भोले भाले व्यक्तियों व राह चलते कबाड़ियों
को सस्ते दामों में बेच देते हैं। बरामद
वाहनों के सम्बन्ध में संबंधित थानों पर वाहन चोरी के अभियोग
पंजीकृत है। घटना का मास्टर माइंड सलमान उर्फ बिल्लौरी है,
जो अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
No comments:
Post a Comment