Breaking

Your Ads Here

Friday, September 12, 2025

नगर में बिना लाइसेंस चल रही मीट-मुर्गा की दुकानें



अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। नगर क्षेत्र में खुलेआम बिना लाइसेंस की मीट-मुर्गा की दुकानें संचालित की जा रही है। प्रदेश सरकार के फरमान की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दुकानदार लाइसेंस लेकर धंधा करने का दावा कर रहे हैं जबकि नगर पंचायत का कहना है कि अभी तक नगर पंचायत ने उन्हें लाइसेंस दिया ही नहीं। 

बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस स्लाटर हाउस एवं मीट-मुर्गा की दुकानों को तत्काल बंद करने का फरमान जारी करते हुए लाइसेंस लेने के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी पुलिस ने सख्ती के साथ इस स्लाटर हाउस एवं मीट-मुर्गा की दुकानों को बंद करवा दिया था लेकिन किसी भी दुकानदार ने आज तक नगर पंचायत से लाइसेंस प्राप्त नहीं किया बल्कि नगर पंचायत से लाइसेंस प्राप्त करने का हवाला देते हुए दुकानों को एक-एक कर खोल दिया नगर में आधा दर्जन के बीच दुकानें संचालित की जा रही हैं। मुख्य सड़क व चौराहों पर दुकानें चल रही है।बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस महकमा व नगर पंचायत के अधिकारी उदासीन बने हैं। नगर पंचायत ईओ हरिनारायण सिंह ने बताया कि कुछ मीट मुर्गा के दुकानदारों ने लाइसेंस ले रखा है।बाकी दुकानदारों की जांच की जाएंगी।नगर में एक भी दुकान बिना लाइसेंस की नहीं चलेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here