नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। दिन के 50। महीने के 1,500। साल भर में क़रीब 17,000। कानपुर के अनिल यादव के लिए ये सिर्फ़ आँकड़े नहीं हैं, बल्कि जैसे-तैसे गुज़ारा करने और बेहतर ज़िंदगी जीने के बीच का फ़र्क़ हैं। करीब 11 महीने पहले जब अनिल ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी खरीदी थी, तो उन्हें लगा था कि इससे बस ईंधन का ख़र्चा कम होगा। लेकिन उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि यही बचत उनके परिवार की ज़िंदगी में इतना बड़ा बदलाव लाएगी। लंबी डिलिवरी शिफ्ट के बाद वे बताते हैं, पहले मेरी आधी कमाई पेट्रोल में चली जाती थी। अब एक साल से भी कम समय में हमने लगभग 16,500 बचा लिए हैं। इस रकम से उन्होंने बेटी की इंग्लिश-मीडियम स्कूल की फ़ीस भरी, घर का खाना सुधारा और उसके भविष्य के लिए थोड़ी बचत भी शुरू कर दी। मैं वही काम करता हूँ, रोज़ वही किलोमीटर चलता हूँ और वही ज़िंदगी जीता हूँ। लेकिन सिर्फ़ फ्रीडम अपनाने से हम बेहतर जी रहे हैं और भविष्य के बारे में सोच पा रहे हैं।
अनिल की कहानी आज देशभर के हज़ारों लोगों की ज़िंदगी में गूंज रही है। लॉन्च के सिर्फ़ एक साल में फ्रीडम 125 सीएनजी की बिक्री 65,000 के पार पहुँच चुकी है। हाल ही में किए गए एक सर्वे में सामने आया कि औसतन राइडर रोज़ाना 114 किलोमीटर का सफ़र करते हैं और उनमें से 81प्रतिशत इस बाइक का इस्तेमाल काम के लिए करते हैं, चाहे डिलिवरी हो या रोज़ाना का आना-जाना। पुरानी पेट्रोल बाइकों की तुलना में वे हर महीने औसतन 1,500 बचा रहे हैं, यानी ईंधन ख़र्च का लगभग आधा हिस्सा।
सालभर में फ्रीडम चलाने वाले परिवारों की जेब में क़रीब 17,000 बच रहे हैं, वही पैसे जो पहले पेट्रोल पंप पर ख़त्म हो जाते थे। मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह रकम ज़िंदगी बदल देने वाली है : समय पर स्कूल की फ़ीस भरना, घर में बेहतर खाना लाना और पहले टाली गई पारिवारिक सैर-सपाटों को पूरा करना संभव हो रहा है। बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी सिर्फ़ एक बाइक नहीं है, बल्कि ऐसा साथी है जो बचत को अवसरों में बदलकर परिवारों को बेहतर जीने और भविष्य की ओर बढ़ने में मदद करता है।
फ्रीडम न सिर्फ़ बचत कराती है, बल्कि सुकून भी देती है। सर्वे में शामिल लगभग हर राइडर ने माना कि ड्यूल-फ्यूल सिस्टम (सीएनजी + पेट्रोल) उनके लिए जीवनरक्षक साबित हुआ है। भीड़भाड़ वाले शहरों में 72प्रतिशत राइडर्स ने ट्रैफ़िक में इसकी हैंडलिंग की तारीफ़ की, वहीं लंबी दूरी तय करने वालों ने हाईवे पर इसके आराम और दक्षता को सराहा। लंबी दूरी के राइडर्स में से क़रीब 70प्रतिशत ने अपने अनुभव को अब तक का सबसे बेहतर बताया, जिसमें माइलेज और स्मूदनेस का बेहतरीन संतुलन है।
बजाज फ्रीडम 125 सिर्फ़ दूरी तय करने की बात नहीं है। यह ज़िंदगी में आगे बढ़ने की कहानी है, जहाँ हर बचाया हुआ रुपया बेहतर कल को ऊर्जा देता है।
No comments:
Post a Comment