नित्य संदेश ब्यूरो
जानीखुर्द। क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर धौलडी में दो दिवसीय इजलास ए
आम का आयोजन किया गया। इस मौके पर धौलड़ी यूथ फाउंडेशन ने रूह अफजा और जल शिविर
लगाकर खिदमत की।
इजलास ए आम के मौके पर धौलडी यूथ फाउंडेशन की तरफ से जलसे में तशरीफ लाने वाले
सभी मेहमान हजरात की खिदमत में जल और रूह अफ़जा शिविर का आयोजन किया गया। डीवाईएफ
अध्यक्ष आशु फरीदी ने कहा कि हमारी तंजीम का मोटिव समाज की सेवा करना और शिक्षा को
बढ़ावा देना हैं। शिविर आयोजन में पूर्व अध्य्क्ष नूर इस्लाम, गुलजार अब्बासी, तैय्यब कुरैशी, वसीम सैफी, मुस्तकीम सैफी, आसिफ
राजपूत, निजामुद्दीन अब्बासी, नदीम सब्बाग़, नदीम इदरीशी, गुलचमन अल्वी, फरमान अंसारी, नदीम कुरैशी, नईम मालिक आदि मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment