-नामित प्रबुद्धजन समिति की उपस्थिति में किया गया संवाद
कार्यक्रम का आयोजन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान की जनजागरूकता के लिए सरदार
वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया
गया।
शासन द्वारा नामित समिति नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, नामित प्रबुद्धजन
सेवानिवृत्त मुख्य सचिव उप्र दुर्गाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त कृषि
निदेशक ओमवीर सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य
अभियंता अरूण कुमार की उपस्थिति रही। जनपद के अग्रणी, विकासशील कृषकों एवं
कृषि बागवानी, औद्यानिक इकाइयों, मधु मक्खी पालन से जुडे
व्यवसाइयों, मत्स्य पालकों, कृषि उत्पादक समूहों के
पदाधिकारियों-सदस्यों तथा दुग्ध उत्पादकों, कृषि विपणन एवं कृषि
विदेश व्यापार, पशुधन संरक्षण, नगर एवं ग्राम विकास, नगर विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, पर्यटन, कृषि उत्पादन मंडी
समितियों के साथ चर्चा व कृषि विश्वविद्यालय व उससे संबंधित बुद्धिजीवियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल
अधिकारी/प्रमुख सचिव नगर विकास, नामित प्रबुद्धजनों, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव उप्र, सेवानिवृत्त कृषि
निदेशक, सेवानिवृत्त मुख्य
अभियंता, जिलाधिकारी, सीडीओ द्वारा दीप
प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उप
कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, सचिव कृषि मंडी कुलदीप सैनी, सहायक निदेशक रेशम योगेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment