Breaking

Your Ads Here

Monday, September 15, 2025

जाम का कारण बन रहा अतिक्रमण, नगर पंचायत प्रशासन हुआ बेबस

 


-पार्किंग ना होना सबसे बड़ी समस्या, समाधान के लिए तलाशा जा रहा विकल्प

अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बे में जगह-जगह लगने वाला जाम जनता के लिए नासूर बन गया है। लोग जाम से इस कदर परेशान हो गए हैं कि कहीं बाहर जाने के लिए जब वह घर से निकलते हैं तो समय से काफी पहले घर से निकलते हैं, आए दिन लगने वाले जाम से जहां कस्बे की जनता परेशान है, वहीं राहगीर जो कि कस्बे से होकर गुजरते हैं, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ता है


जाम का प्रमुख कारण अतिक्रमण का होना है। इसके अलावा चौराहों पर खड़े होने वाले ऑटो और ई रिक्शा भी जले पर नमक छिड़कने का काम करते हैं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दावा करते हैं कि उन्होंने कस्बे में अतिक्रमण हटवाया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अभी तक कोई भी ठोस योजना ऐसी नहीं बनी, जिससे कस्बे का जाम खत्म हो सके। बता दे कि कस्बे में पार्किंग का ना होना सबसे बड़ी समस्या है, इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन प्रयास तो कर रहा है, लेकिन समस्या अभी जस की तस बनी हुई है। हकीकत यह है कि यदि पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाए और सड़कों पर अवैध रूप से होने वाला अतिक्रमण न हो तो समस्या का समाधान कुछ हद तक हो जाएगा


यातायात नियमों का उलंघन से हो रही परेशानी

इसके अलावा वाहनों का लगातार सड़क पर बढ़ता दबाव भी जाम का प्रमुख कारण है। जाम का एक कारण लोग स्वयं भी हैं। वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करते हैं। यहां तक कि यातायात नियमों का उलंघन भी लोग ज्यादा करने लगे हैं, इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है


अभियान के बाद फिर से समस्या जस की तस

जाम को खत्म करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कुछ समय पहले ही अतिक्रम हटाओ अभियान चलाया था, अभियान के दौरान सड़क चोड़ी हो गई, लेकिन फिर भी वही समस्या खड़ी होने से लोगों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here