नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। केएमसी हॉस्पिटल में कार्यशाला का आयोजन
किया गया। जिसका विषय स्पाईनल मेनीपुलेशन था। शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. सुनील
गुप्ता (वरिष्ठ सर्जन व चेयरमैन) व डा. प्रतिभा गुप्ता
(डायरेक्टर) द्वारा किया गया।
कार्यशाला डा. रजनी यादव (फिजियोथेरेपिस्ट) द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला में लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंच का संचालन फिजियोथेरपी विभाग की डा. भारती ने किया। कार्यशाला में डा. जगजीत सिंह ने स्पाईनल मेनीपुलेशन द्वारा मरीजों को स्वस्थ रखने के विषय में बताया।
डा. जगजीत सिंह ने बताया कि स्पाईनल मेनीपुलेशन का फिजियोथेरेपी में बहुत
बड़ा महत्व है। गर्दन के दर्द, कंधे और कमर दर्द के राहत के लिए विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। यहां डा. स्वाती
सूर्यवंशी, डा.
कन्हैय्या धीमान, डा. भारती
सिंह, डा. साक्षी
जलौत्रा, डा. फैजल
सैफी, डा. अर्चना
पूनीया, डा. अश्वनी सैनी आदि उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment