‘गुरुवर तुम्हें प्रणाम’ में गुरुजनों का किया गया सम्मान, डीडीएमयूसी के सभागार में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एमपी फाउंडेशन के ‘गुरुवर तुम्हें प्रणाम’ कार्यक्रम में गुरुजनों का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने जीवन में गुरुजनों का स्थान सर्वोपरि बताया।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने गुरुजनों को जीवन जीने की सही राह दिखाने वाला बताया तो विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने गुरुजनों को सच्चा मार्गदर्शक बताया। दोनों ने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के हित में की गई कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस सुविधा से शिक्षक ही नहीं उनके लाखों परिवार भी लाभान्वित होंगे। शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को एमपी फाउंडेशन, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी एवं डीडीयूएमसी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कालेज के सभागार में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह ‘गुरुवर तुम्हें प्रणाम’ का आयोजन किया। समारोह में करीब सौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. मयंक अग्रवाल, डीएन कालेज के प्राचार्य डा. बीएस यादव, वरिष्ठ कवि डा. ईश्वर चंद गंभीर, गोपाल ‘जानम’, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि एक शिष्य के जीवन में गुरु का महत्व सबसे अधिक होता है। शिक्षा सभी के लिए बहुत जरूरी है। प्रदेश सरकार भी शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। शिक्षकों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शिक्षकों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षकों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। शिक्षक दिवस पर इस आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी।
डीएन कालेज के प्राचार्य डा. बीएस यादव ने कहा कि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने सीसीएस विवि के विस्तार का प्रस्ताव देकर बहुत बड़ा कार्य किया है। यह विवि आज बड़े विश्वविद्यालयों में शामिल है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने दुनियाभर में मनाये जाने वाले शिक्षा दिवस और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह का संचालन प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र कुमार त्यागी ने किया। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. मयंक अग्रवाल व नरेश उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ कवि डा. ईश्वर चंद गंभीर, गोपाल जानम, ललित ‘तारा’ कमलेश चंद शर्मा, राजीव शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डा. रवींद्र प्रताप राणा, पूर्व प्रधानाचार्य दुलीचंद उपाध्याय, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य विभोर भारद्वाज, डा. सविता शर्मा, योगी जगशरण सिंह ‘सुलभ’ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पहले सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
समारोह में डीडीयूएमसी के निदेशक निर्देश वशिष्ठ, ललित ‘तारा’, -डा. रवींद्र प्रताप राणा, राजेश शर्मा, संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी, डा. हरिश्चंद्र शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य दुलीचंद उपाध्याय, पूनम त्यागी, योगी जगशरण सिंह ‘सुलभ’, कमलेश चंद शर्मा, रेखा सैनी, डा. विजय उमराव, गिरीश भारद्वाज, डा. चंदन सिंह, राजीव कुमार शर्मा, योगी विजेंद्र कुमार, शुभम भारद्वाज, चिन्मय भारद्वाज, महेंद्र नाथ उपाध्याय, अभय तोमर, प्रीति तोमर, डा. सविता शर्मा, मृदुला त्यागी, पल्लवी शर्मा, धर्मवीर सिंह, चंद्रभान उपाध्याय, विश्वास राणा सहित करीब सौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
---
‘गुरुवर तुम्हें प्रणाम’ का विमोचन
मेरठ। संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में आदर्श शिक्षकों के जीवन परिचय पर आधारित पुस्तक ‘गुरुवर तुम्हें प्रणाम’ का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ कवि एवं इतिहास कार डा. किरण सिंह, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. मयंक अग्रवाल, डीएन कालेज के प्राचार्य डा. बीएस यादव, वरिष्ठ कवि डा. ईश्वर चंद गंभीर, गोपाल ‘जानम’, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी, प्रधानाचार्य डा. जितेंद्र कुमार त्यागी, नरेश उपाध्याय सहित अन्य अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया।
No comments:
Post a Comment