Breaking

Your Ads Here

Monday, September 15, 2025

दीवाली से पहले बदलेगी वार्ड-38, 22, 15 के मार्गों की सूरत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नगर निगम के वार्ड-38, 22, 15 की बदतर सड़कों का बजट पास कर दिया गया। दीवाली से पहले ही इन सड़कों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। महापौर हरीकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल का जनता ने आभार प्रकट किया है।


क्षेत्रवासियों ने बताया कि खड़ौली शिव चौक से लेकर लवकुश पुरम रोहटा रोड तक दोनों साइड पक्के नाले व पक्की सड़क बनेगी। इसके अलावा खड़ौली बाईपास से लेकर मलियाना चौकी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। जबकि खड़ौली से लेकर गोलाबढ़ तक 52 फूट रास्ते को पक्का बनाया जाएगा। इसके लिए पार्षद रेनू सैनी, मनोज सैनी खडौली ने खुशी व्यक्त की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here