नित्य संदेश ब्यूरो
लखनऊ। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन ने भारतीय प्रेस परिषद द्वारा समाचार पत्रों पर लगाए जा रहे लेवी शुल्क का विरोध किया है।
फेडरेशन ने परिषद को पत्र लिखकर मांग की है कि 25 हजार प्रसार संख्या तक के समाचार पत्रों को लेवी शुल्क से पूरी तरह मुक्त रखा जाए। फेडरेशन का कहना है कि नियमों के अनुसार कुल प्रिंटेड प्रतियों पर लेवी शुल्क नहीं लगना चाहिए, बल्कि सिर्फ सर्कुलेटेड प्रतियों पर ही यह शुल्क लागू हो। साथ ही, विज्ञापन दर का निर्धारण भी सर्कुलेशन के आधार पर ही होना चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार नवरत्न व प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद ने परिषद से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment