अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोंटफोर्ट अकादमी के परिसर में रविवार को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने वीडियो के माध्यम से कविताएं सुनाकर और छोटे-छोटे संदेश प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति ने वातावरण को जीवंत बना दिया।
वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने भाषण, निबंध और कविताओं के माध्यम
से हिंदी भाषा की गरिमा, महत्ता और उसके संवर्धन
की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। छात्रों ने स्पष्ट संदेश दिया कि हिंदी हमारी
संस्कृति की आत्मा है। इसका संरक्षण हर भारतीय का दायित्व है। कार्यक्रम के दौरान
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. समीर वर्मा व विद्यालय की निर्देशिका
डा. गरिमा वर्मा ने बच्चों को संबोधित कर हिंदी भाषा के
महत्व पर अपने प्रेरणादायी विचार सांझा किए। निर्देशक डा. केके
शर्मा ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की।
No comments:
Post a Comment