अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। पुलिस की साइबर हेल्प टीम को बड़ी सफलता मिल रही है। पुलिस की साइबर हेल्प टीम खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर रही हैं। टीम अब तक 20 से 25 मोबाइल फोन बरामद कर चुकीं हैं। इन सभी फोन को उनके स्वामियों के हवाले कर रही है, जिसके बाद फोन पाकर स्वामियों के चेहरे खिल उठे।
साइबर हेल्प टीम के पास पिछले काफी समय से फोन गुम हो जाने की शिकायतें पहुंची
थी, जिस पर साइबर हेल्प टीम ने इन फोन नंबरों की ट्रैकिग शुरू की। जिसके बाद
पुलिस टीम ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए। अंडर ट्रेनिंग डिप्टी एसपी व थाना
प्रभारी कृष राजपूत ने बताया कि पुलिस की साइबर हेल्प टीम को शिकायत मिली थी कि
कुछ फोन खो गए हैं। इनके मालिकों से फोन नंबर लिए गए और फिर फोन की ट्रैकिंग शुरू
हुई, इसके बाद खोए हुए फोन बरामद कर लिए गए। फोन बरामद होने
के बाद साइबर हेल्प टीम ने फोन को संबंधित मोबाइल स्वामियों को सौंप दिए हैं। साइबर
हेल्प टीम में उपनिरीक्षक कृष्णकांत शर्मा, महिला उपनिरीक्षक कोमल
एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विपुल यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment