Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 16, 2025

सुभारती में ओजोन संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ की पर्यावरण समिति के द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर विश्वविद्यालय सहित मेरठ के विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण एवं ओजोन परत की उपयोगिता व इसके संरक्षण पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में जहां विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विभागों व संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया वहीं शिक्षकों तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन तंत्र ने भी इन गतिविधियों में सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन दिया। 

इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता में सुभारती पर्यावरण समिति के अध्यक्ष प्रोफे.( डॉ.) मुकेश रुहेला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय सदा ही पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देता है। इस कार्य में विश्वविद्यालय की पर्यावरण समिति अपना सहयोग देती है। हम अपने विद्यार्थियों को ना केवल विभिन्न पेशेवर एवं पारंपरिक विषयों की शिक्षा देते हैं बल्कि हम उन्हें पर्यावरण की रक्षा एवं इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए भी विद्यार्थियों के लिए छात्र-केंद्रीत विभिन्न गतिविधियां आयजित करते हैं। विश्व ओजोन दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जो विश्वविद्यालय परिसर के साथ ही शहर के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में की गई सुभारती विश्वविद्यालय के इसी प्रयास का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज के इस उपभोक्तावाद के युग में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कुलपति प्रोफे.(डॉ.) पी.के. शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज का विज़न है कि हम प्रकृति से जो लें तो उसके बदले में हम भी प्रकृति को दें। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में कार फ्री डे, वृक्षारोपण अभियान तथा विभिन्न पौधों को गोद लेने जैसी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।

ओजोन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए डॉ. रुहेला ने कहा कि पर्यावरण समिति द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं महाविद्यालयों व विभागों के सहयोग से पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक, प्लांट एडोप्शन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, जन जागरुकता अभियान, पर्यावरण व ओजोन संरक्षण शपथ आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। आगे बोलते हुए डॉ. मुकेश रुहेला ने कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जहां विज्ञान संकाय पॉलिटेक्निक संकाय के संकायाध्यक्ष क्रमशः डॉ. रविंद्र कुमार जैन व डॉ. एस सी तिवारी व आदेश कुमार एवं इमरान का सहयोग रहा। 

वहीं ओजोन दिवस पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ऋतेश चौधरी, लिबरल आर्टस एवं ह्यमैनिटिज़ की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति गौर, सहायक आचार्य डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. लवली, व राम प्रकाश तिवारी एवं तरुण जैन का सहयोग रहा। इसी क्रम में "प्रकृति को बनाए रखें, जीवन को बनाए रखें" विषय पर सुभारती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के द्वारा खडौली एवं कलंजरी ग्रामों में जनजागरुकता अभियान आयोजित की । इस दौरान डेंटल कॉलेज के डीन एवं प्रिंसिपल प्रोफे.(डॉ.) निखिल श्रीवास्तव, पब्लिक हेल्थ डेटिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संचित प्रधान, व फैक्लटी सदस्य डॉ. राहुल शर्मा का सहयोग रहा। 

दूसरी ओर फार्मेसी कॉलेज के डीन एवं प्रिंसिपल प्रोफे.(डॉ.) सोकिंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ. प्रियदर्शिनी के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसके अलावा फिजियोथैरेपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमित गोयल एवं नैचुरोपैथी व यौगिक साइंसेस संकाय के डीन एवं प्रिंसिपल प्रोफे.(डॉ.) अभयशंकर गौड़ा के संयुक्त नेतृत्व में डॉ. ज्योति मधुर व डॉ. दामिनी ने पौधारोपण व प्लांट एडोप्शन ड्राइव तथा पर्यावरण संरक्षण शपथ का आयोजन किया।   



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here