Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 16, 2025

सुभारती में कला एवं ज्ञान का अद्भूत संगमः एक ओर नृत्य कला पर व्याख्यान तो दूसरी ओर ऑप्टोमेट्री के छात्रों के लिए समझौता ज्ञापन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें एक अतिथि व्याख्यान और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर शामिल थे। इन आयोजनों ने छात्रों को क्रमशः कलात्मक सौंदर्य और व्यावसायिक कौशल विकास के नए आयामों से परिचित कराया।

सौन्दर्य शास्त्र पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
मंच कला विभाग द्वारा "एक्सप्लोरिंग एस्थेटिक्स इन विजुअल एंड डांस: ए व्यूअर्स अप्रोच" विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ललित कला संकाय के अध्यक्ष प्रोफे.(डॉ.) पिंटू मिश्रा व मंच कला विभाग की अध्यक्ष डॉ. भावना ग्रोवर एवं मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस के नृत्य विभाग की अध्यक्ष प्रोफे. विधि नागर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

अपने संबोधन में मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस के नृत्य विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर विधि नागर ने सौंदर्य शास्त्र की सूक्ष्मताओं को दर्शकों के दृष्टिकोण से समझाया। प्रोफेसर नागर ने अपने व्याख्यान में कहा कि सौंदर्य का अनुभव केवल आँखों से नहीं, बल्कि हमारी पांचों ज्ञानेंद्रियों के माध्यम से होता है। उन्होंने सरल उदाहरणों, जैसे गुलाब के पौधे में किसी को फूल तो किसी को कांटे दिखना, के माध्यम से समझाया कि सौंदर्य बोध प्रत्येक व्यक्ति के लिए भिन्न होता है। 

इस सत्र से मंच कला और दृश्य कला, दोनों विभागों के विद्यार्थियों को लाभ हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाएं प्रस्तुत कीं, जिनका प्रोफेसर नागर ने समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में, उन्होंने 'कस्तूरी तिलकम' पर एक मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत कर सौंदर्य के प्रदर्शनात्मक पक्ष को भी समझाया। सत्र का समापन दृश्य कला संकाय के प्रमुख प्रोफेसर पिंटू मिश्रा एवं मंच कला विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर भावना ग्रोवर द्वारा अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। मंच का सफल संचालन डॉ. श्वेता चौधरी द्वारा किया गया।

ऑप्टोमेट्री छात्रों के भविष्य के लिए समझौता ज्ञापन
विश्वविद्यालय के सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थकेयर के ऑप्टोमेट्री विभाग ने छात्रों के शैक्षणिक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाने के लिए विजुअल आईज़ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा, प्रो. (डॉ.) पंकज किशोर मिश्रा, विजुअल आईज़ के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. राजीव प्रसाद, सह-संस्थापक एवं निदेशक अली काज़िम और सुमन कुमार सरकार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सुभारती कॉलेज ऑफ एलाइड एंड हेल्थकेयर के प्राध्यापक प्रो. (डॉ.) पंकज किशोर मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने विजुअल आईज़ की कंपनी प्रोफाइल और इस समझौते के तहत होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा ने अकादमिक-उद्योग सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह साझेदारी कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान और पेशेवर दुनिया में आवश्यक व्यावहारिक कौशल के बीच की खाई को पाटती है। इससे छात्रों को वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों, अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक प्रथाओं का अनुभव मिलता है, जो उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाता है और यह सुनिश्चित करता है कि शैक्षणिक कार्यक्रम उद्योग की उभरती जरूरतों के अनुरूप बना रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here