नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट व साइबर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से फर्जी टेलीफॉम एक्सचेन्ज बनाने के उपकरण बरामद हुए।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी ने बताया कि साइबर पुलिस एवं दूरसंचार विभाग के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की गई। एक बड़े अवैध टेलीकॉम सेटअप का भंडाफोड़ किया गया। आरोपी देशी व विदेशी कॉल्स को लोकल कॉल में परिवर्तित कर टैक्स चोरी एवं धोखाधड़ी कर रहे थे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँच रही थी। मुखबिर की सूचना पर नफीसा मस्जिद के पीछे पानी की टंकी के पास दबिश दी गई और आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने अपने नाम आस मोहम्मद, मोहम्मद चांद उर्फ सोनू पुत्रगण इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम, कासिम, हाशिम पुत्र इकरामुद्दीन निवासीगण लक्खीपुरा जामिया चौक, सरफराज पुत्र मरहूम इकराम, मोहम्मद इमरान पुत्र मरहूम नबाबुद्दीन निवासीगण कांच का पुल अहमदनगर गली नम्बर-13 बताया। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment