नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। रविवार को एक युवती ने
आत्महत्या करने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती सरधना की रहने वाली थी।
पुलिस ने उसकी किसी तरह जान बचाई और परिजनों की उसे सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर की एक
युवती गृह क्लेश के चलते काफी दिन से तनाव में चल रही थी।
इसी बीच युवती ने आत्महत्या करने का मन बना लिया। रविवार को युवती आत्महत्या करने
की नियत से दौराला गंगनहर पुल पर पहुंच गई। कुछ देर इधर उधर देखने के बाद युवती ने
गंगनहर में छलांग लगा दी। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की
सूचना चौकी पुलिस को दी। चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह युवती को गंगनहर
से बाहर निकाला। पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। आनन फानन में
परिजन वहां पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। उसके बाद युवती की समझकर
परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले की नगर में दिनभर चर्चा होती रही।
No comments:
Post a Comment