Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 16, 2025

शहीद परिवार को दिया 50 लाख रुपये का अनुदान

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। निजी बैंक द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रिगेडियेर अमित कुमार चन्द (शौर्य चक्र), उनकी पत्नी निधि चन्द और बैंक के जोनल हेड प्रशांत गुप्ता ने कार्यक्रम में आकर शहीद अग्निवीर ललित कुमार और विकलांगता स्व. हवलदार अजेन्द्र सिह की पत्नी सुमन देवी के परिजनों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता 50 लाख रुपये का अनुदान दिया


शहीद अग्निवीर ललित कुमार के परिवारजनों ने भावुक होकर कहा कि यह सम्मान उनके पुत्र की शहादत को अमर कर देता है, देश के लिए बलिदान देने वाला कभी भुलाया नहीं जा सकता और इस तरह के प्रयास हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि पूरा समाज हमारे साथ खड़ा है। इस अवसर पर जिला सैनिक कार्यालय की कार्यप्रणाली और सेवाओं की सराहना की गई, जिन्होंने हमेशा से शहीद एवं पूर्व सैनिक परिवारों के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यालय के प्रयासों ने यह सिद्ध कर दिया है कि राष्ट्र प्रथम, सैनिक सर्वोपरि केवल एक आदर्श वाक्य नहीं, बल्कि एक जीवंत संकल्प है। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, सैनिक परिवार एवं समाज के विभिन्न वर्गों से लोग उपस्थित रहे। कार्यकम देशभक्ति की भावना और वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता को समर्पित किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here