Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन, 10 श्रेष्ठ टीमें चयनित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2025 का आयोजन किया गया। हैकथॉन में 35 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 10 उत्कृष्ट टीमों का चयन किया गया है। चयनित टीमें आगामी दिनों में एआईसीटीई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।


प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल ने छात्रों का मूल्यांकन मुख्यतः विचार की व्यवहार्यता, प्रस्तुति, टीम के भीतर समन्वय, आत्मविश्वास तथा विकास के नैतिक पहलुओं के आधार पर किया। इन्हीं मानदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 10 टीमों को अंतिम रूप से चुना गया। हैकथॉन में प्रस्तुत विषयों में किसानों के लिए एआई-पावर्ड पर्सनल फार्मिंग असिस्टेंट तथा छात्रों के लिए डिजिटल मेंटल हेल्थ एवं साइकोलॉजिकल सपोर्ट सिस्टम जैसे विचार विशेष रूप से प्रभावशाली रहे। ये पहलें सीधे तौर पर समाज की गंभीर समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती हैं। 


इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों की शोध व नवाचार क्षमता को दिशा देती हैं। हमारे छात्रों ने जिन सामाजिक समस्याओं को चुना है, वे भविष्य में परिवर्तनकारी सिद्ध होंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र कोऑर्डिनेटर हार्दिक भाटी, दिवाकर, आदित्य, अनन्या, तनिषा सिरोही का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here