रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान में 14वें विशाल श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के तीसरे दिन पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि ने गणेश बाबा का वंदन किया।
रात्रि में काली मन मंदिर सदर के सेवादारों द्वारा विशाल नगाड़ा वदन से गणेश भगवान की मन आरती की गई, जिसमें सचिन अग्रवाल (भाजपा प्रत्याशी), चेयरमैन सुधीर गर्ग, गौरव गर्ग, पंकज मित्तल आदि ने मिलकर बापा का गुनगान किया। समिति ने बताया कि रविवार को बप्पा को विशाल लड्डू का भोग लगाया जाएगा। नगर ब्रह्माण्ड में शोभायात्रा द्वार बाबा का विसर्जन झारखंडी मंदिर आसमाबाद पर किया जाएगा। यात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख केपी खुटी, शकील प्रधान, जगदीश बढला, सपा नेता सचिन यादव शामिल रहे। विसर्जन यात्रा में ढोल नगाड़े और कबीर गुलाल के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment