Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

खालापार में लगा सन्तोष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर


मुख्य अतिथि सुभाष चौहान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुज़फ्फरनगर। सन्तोष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आर के ट्रस्ट के सहयोग से खालापार स्थित मुश्ताक मंजिल पर आज एक नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर सन्तोष हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. आदित्य चौहान, दवा व्यापारी नेता सचिन त्यागी, अरुण प्रताप, तायल मेडिकोज, अभिनव नागर, वार्ड 50 के सभासद अब्दुल सत्तार, मौलाना मोहम्मद रजी उर रहमान, मौलाना मोहम्मद अहमद (इमाम-खतीब मस्जिद गुलजार), युनुस, फार्मासिस्ट विकास मोघा, अनुज (सन्तोष हॉस्पिटल), सागर सहित हॉस्पिटल का स्टाफ व ट्रस्ट के जुड़े लोग, अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सुभाष चौहान ने कहा कि नि:शुल्क परामर्श शिविर समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होते हैं। भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, वहीं निजी संस्थाओं द्वारा इस तरह की पहल अत्यंत प्रशंसनीय है। 

सन्तोष हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की खून की जाँच एवं अल्ट्रासाउंड पर 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। साथ ही सभी ऑपरेशनों पर 30% तक डिस्काउंट रहेगा और मरीजों को दवाइयाँ पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। आर.के. ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी सरफराज ने कहा कि यह शिविर समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। इस प्रकार के आयोजन से न केवल स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ होती हैं बल्कि समाज में आपसी सहयोग और सेवा की भावना भी प्रबल होती है। 

शिविर में डॉ. यरमशेट्टी पल्लवी (जनरल सर्जन), डॉ. आज़म त्यागी (जनरल फिजिशियन), डॉ. अफजल (जनरल फिजिशियन) और डॉ. शफीक (जनरल फिजिशियन) ने मरीजों को परामर्श दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप का लाभ उठाया और इस पहल की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here