Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

संस्कार शाला में ग्रामीण विद्यार्थी पुरस्कृत किए

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने रविवार को डालमपुर स्थित आदर्श विद्यालय में आयोजित संस्कार शाला में ग्रामीण विद्यार्थी पुरस्कृत किए। 
                  
शिक्षासेतु के संचालक के पी सिंह ने बताया कि मेधावी छात्र छात्राओं के समग्र विकास हेतु हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। बच्चों की मांग पर शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा व संदीप पूनिया ने अंग्रेजी विषय में प्रवीणता पाने हेतु कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। बीज व फूलों से इको -फ्रैंडली राखी बनाने की प्रतियोगिता में विजेता रही 10 छात्राओं को नगद पुरस्कार दिए गए। सिलाई सीख चुकी 8 छात्राओं को स्वावलंबी बनाने तथा क्षेत्र को पालीथीन मुक्त करने हेतु उचित मानदेय पर कपड़े के 600 थैले सिलवा कर विद्यालय में नि:शुल्क वितरित किए गए। साथ ही जरूरत मंद छात्र छात्राओं को कापी, रजिस्टर,डायरी,छाते तथा फीस,बुक्स व ड्रेस हेतु रू 8100 की सहायता राशि प्रदान की गई।ताकि धनाभाव के कारण किसी मेधावी बालक की पढाई बीच में बाधित न हो।इस अवसर पर डॉ.सुरेशपाल पूनिया आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here