Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

 


साजिद कुरेशी

नित्य संदेश, सरधना थाना क्षेत्र के पौहल्ली गांव की रहने वाली महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पति, सास, जेठ, जेठानी और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने दहेज में कार न देने पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।


रविवार को सीओ कार्यालय और थाना सरधना पहुंची पीड़िता आरजू ने बताया कि उसकी शादी 28 नवंबर 2023 को जानी थाना क्षेत्र के सलमान पुत्र आबाद से हुई थी। शादी में उसके परिवार ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल वाले दिए गए सामान से खुश नहीं थे। शादी के बाद से ही ससुरालवाले, जिनमें पति सलमान, सास बकसरिया, जेठ शहजाद और शादाब, जेठानी भूरी और देवर सावेज शामिल हैं, उन्हें एक स्विफ्ट कार के लिए प्रताड़ित करने लगे। मना करने पर उसके साथ आए दिन गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी। आरजू ने अपने देवर सावेज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि सावेज ने उससे संबंध बनाने की बात कही और मना करने पर एक दिन कमरे में घुसकर बलात्कार का प्रयास किया। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई।


पीड़िता ने बताया कि आठ अगस्त को ससुराल वालों ने उनके साथ फिर मारपीट की और उन्हें एक जोड़ी कपड़ों में घर से निकाल दिया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची। मारपीट के कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने अपने परिवार के साथ मिलकर सरधना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here