नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। फलावदा क्षेत्र के ग्राम बातनौर में रविवार को सीमाब रिज़वी के यहां बैठक आयोजित की गई, जिसमें गांव के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व प्रधान पति नायब हुसैन, मशाहिद हुसैन, ताजुद्दीन कस्सार, पूर्व प्रधान पति सहबूब, डॉ. रउफ़ कस्सार, बरकत मंसूरी, सलीम कस्सार, नवाबुद्दीन अब्बासी, कलवा कस्सार, असगर सैफी, इकरामुद्दीन सैफी, अंसार सैफी, वरीस कस्सार, मोहम्मद अली कस्सार, नसीबू कस्सार, रहीसू सैफी, शाकिर अब्बास, अहमद रिज़वी, ज़ोरेन रिज़वी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment