:- तीन दिन से लापता किशोर का गांव के निकट निर्माणाधीन कालोनी से मिला शव
:- तांत्रिक की निशानदेही पर तीन माह से गायब लड़के का कंकाल हुआ बरामद
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एक तांत्रिक ने पड़ोस के ही दो लड़कों की बलि चढ़ा दी। तांत्रिक की निशानदेही पर तीन दिन से अपहृत किशोर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद होते ही गांव में कोहराम मच गया। इसी के साथ तांत्रिक ने तीन महीने पहले गायब हुए 11 साल के लडके का कंकाल भी बरामद कराया। पुलिस ने बरामद शव और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए तांत्रिक और उसके साथियों से गहन पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है।
यह प्रकरण तीन दिन पहले बुधवार की रात सामने आया। बताया गया कि 15 वर्षीय उवैस पुत्र शकील मगरिब की नमाज़ पढ़ने के लिए गया, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। किशोर के फोन से परिजनों के नंबर पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके किशोर की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को भी परिजन व पुलिस किशोर की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।
कोतवाली क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव निवासी शकील अंसारी पुत्र महमूद ईको गाड़ी टैक्सी में चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। गुरुवार की रात उवैस के मोबाइल फोन से शकील के नंबर पर मैसेज आया कि उसका अपहरण कर लिया है। उवैस की सलामती चाहते है तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो, यदि पुलिस को सूचना दी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। मैसेज देकर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में खूब तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
शुक्रवार को पुलिस परिजनों के साथ मिलकर किशोर की तलाश में लगी रही। इस बीच फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने ओवैस के पिता शकील अंसारी से क्यूआर कोड भेज कर 5000 रुपये डालने को कहा। पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रही पुलिस ने पाया कि यह बार कोड अशोक के लाट के पास चलाए जा रहे एक जन सेवा केंद्र के संचालक का है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से उस व्यक्ति को भी पहचाना, जो जन सेवा केंद्र संचालक से 5000 रुपये लेकर गया था। उसकी पहचान नवाबगढ़ी निवासी तांत्रिक असद के रूप में हुई। पुलिस तत्काल असद अंसारी पुत्र इकरामुद्दीन को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की।
पुलिस की सख्ती के सामने वह ठहर नहीं सका। उसने उवैस की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए उवैस के घर से थोड़े फैसले पर निर्माणाधीन कॉलोनी से उवैस का क्षत विक्षत शव भी बरामद कराया। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया कि चार महीने पहले लापता हुए 11 वर्षीय रेहान अंसारी पुत्र इमरान की हत्या भी वह कर चुका है। रेहान का कंकाल भी उसने वहीं निकट ही दबा रखा था, उसने रेहान का कंकाल भी बरामद कराया।
तांत्रिक के हाथों दो लडकों की हत्या का ममला सामने आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस किसी तरह तांत्रिक को निकालकर अपने साथ ले गई। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इस हृदय विधारक घटना के प्रकाश में आने के साथ ही नवाबगढ़ी के लोग सड़कों पर उतर आये इसके अलावा सरधना से भी सैकड़ों की संख्या में गण नागरिक मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटना पर रोष प्रकट किया और पुलिस से इस ममले में सख्त से सख्त करवाई करने की मांग की। बताया गया कि मृतक उवैस अंसारी तीन बहनो का इकलौता भाई था। वही रिहान अंसारी भी अपनी दो बहनो का इकलौता भाई था।
इस संबंध में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि लापता किशोर उवैस को आरोपी असद बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास किया गया, जिसका विरोध करने पर उवैस की हत्या कर दी गई। परिजनों को भ्रमित करने के लिए उनसे अपहरण करने और फिरौती मांगने के लिए मैसेज किए थे । पुलिस ने असद अंसारी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है साथ ही मृतक उवैस का मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment