सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, नीमच। विश्व हाई सेकेंडरी स्कूल जवासा के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भक्ति विशेष आयोजन में भाग लिया। जिसमें कक्षा 5 एवं 7 के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु द्रोणाचार्य के प्रति एकलव्य की गुरुभक्ति नामक नाटक का मंचन किया। साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं ने नृत्य, भाषण, श्लोक, कविता पाठ कर गुरु श्रद्धा को दर्शाया।
विशेष आयोजन में प्राचार्या मनीषा पंवार एवं शिक्षकों में ममता कुंवर, अंतिम कुंवर, पूजा राठौर, ममता मालवीय, महेश रैगर एवं भगीरथ द्वारा नाटिका की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई, जिससे स्कूल की बच्चों की अनुशासित दिनचर्या बने और नैतिक विकास हो।
No comments:
Post a Comment