Breaking

Your Ads Here

Friday, August 1, 2025

भारतीय महिला रोलर डर्बी टीम ने दक्षिण कोरिया में आयोजित 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक जीतकर रचा इतिहास, जापान को दी करारी शिकस्त


नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के जिचियन में 25 से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला रोलर डर्बी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। 

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने जबरदस्त खेल भावना और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए मजबूत जापानी टीम को पराजित किया। यह उपलब्धि भारत के लिए न केवल गर्व का क्षण है, बल्कि रोलर डर्बी जैसे साहसिक खेल को नई पहचान दिलाने वाला भी है। इस ऐतिहासिक जीत में टीम की मुख्य भूमिका निभाने वाली खिलाड़ियों में श्रुतिका सरोडे, वैष्णवी शर्मा, प्रांचल शर्मा, कैरोलीन फर्नांडीज़, त्रिशा जडाला, श्रेया, मिरुधुला, आकृति, वरुणिका, पूजा तांबे, आर्याणी, जयतेषणा, तेजस्विनी, शविल्या, ज्ञानश्री, आदिति राणा और प्रियाधर्शिनी शामिल थीं। इन खिलाड़ियों ने एकजुट होकर टीम भावना, अनुशासन और समर्पण का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। 
इस सफलता के पीछे टीम कोच संदीप भटनागर और टीम मैनेजर राजीव कुमार शर्मा का अथक परिश्रम और मार्गदर्शन भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। इसके साथ ही, इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से मिलनप्रीत कौर और कल्पना सिंह ने रेफरी के रूप में भूमिका निभाई। टीम के सहयोगी स्टाफ के रूप में प्रीति शर्मा और शेरीन परवीन ने भी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। 

इस ऐतिहासिक जीत के बाद जब पूरी टीम भारत लौटी, तो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RSFI) के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के परिजनों ने फूलों की मालाओं, ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जयघोष के साथ विजेता टीम का ज़ोरदार अभिनंदन किया। 

भारतीय टीम की इस सफलता ने न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी को भी खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। यह ऐतिहासिक जीत खेल इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई है और सोशल मीडिया पर इन वीरांगनाओं के प्रदर्शन की तस्वीरें तथा वीडियो व्यापक रूप से साझा की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here